पटना : राजधानी पटना में निगरानी विभाग की बड़ी कार्रवाई की है. हाजीपुर के लेबर एनफोर्समेंट ऑफिसर के ठिकानों पर छापेमारी हुई है. लेबर एनफोर्समेंट ऑफिसर दीपक कुमार शर्मा के पटना, मोतिहारी और हाजीपुर आवास पर रेड की गई है. पटना आवास से डेढ़ करौड़ कैश बरामद हुआ है.
आपको बता दें कि निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने जानकारी दी है कि हाजीपुर में पदस्थापित श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी दीपक शर्मा पर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का आरोप है. एक करोड़ 60 लाख रुपए अधिकारी ने आय से अधिक संपत्ति बनाई थी. जिनके विरूद्ध मामला दर्ज किया गया था और इस मामले में मोतिहारी, हाजीपुर और पटना के बजरंगपुरी आवाज पर छापेमारी की गई.
निगरानी की टीम ने उनके पटना के बजरंगपुरी आवास से लाखों रुपए के आभूषण, जमीन के कागजात, पासबुक और एटीएम के अलावा एलआईसी में निवेश के कागजात बरामद किए. निगरानी विभाग के डीएसपी ने बताया कि पटना सिटी के बजरंगपुरी आवाज से सवा दो करोड़ रुपया नगद बरामद किया गया. साथ ही नोटों की गिनती जारी है.
अन्नु प्रकाश की रिपोर्ट