बिहार में कोरोना के आंकड़े लगातार बढ़ते जा रहे हैं. अब तक स्वास्थ्य विभाग के तरफ से 450 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की जानकारी दी गई है. इस बीच मधुबनी जिले के 13 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आये हैं. इसकी जानकारी मधुबनी के डीएम ने ट्वीट कर दी है. जिलाधिकारी निलेश रामचंद्र ने लिखा है कि मधुबनी में कोरोना के 13 नए मामले सामने आये. जल्द ही सभी की विस्तृत जानकारी दी जाएगी.
बता दें कि इससे पहले मधुबनी में 5 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं. अब आंकड़ा बढ़कर 18 हो गया है.