द एचडी न्यूज डेस्क : दसवें चरण में बिहार के 34 जिलों के 53 प्रखंडों में मतदान हुआ था. जिला परिषद सदस्यद, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्यह, सरपंच और पंच के पद पर मतदान हुआ था. बात करें रोहतास जिला के राजपुर प्रखंड के बरना पंचायत में भी मतदान हुआ था. जिसका परिणाम आज आ गया है.
आपको बता दें कि योगेंद्र कुमार बरना पंचायत से मुखिया पद के लिए निर्वाचित हुए हैं. उन्होंने अपने निकटतम उम्मीदवार रामायण राम को 222 वोट से हराया. वहीं पंचायत समिति सदस्य से संतोष ठाकुर 194 वोट से विजयी हुए. वहीं वार्ड नंबर-13 के पंच पद से शिल्पी कुमार विजयी हुई है. वार्ड नंबर-13 से जगजीवन राम और वार्ड नंबर-14 से कृष्णा ठाकुर विजयी हुए हैं.
दरअसल, निर्वाचित मुखिया योगेंद्र कुमार को 1206 वोट, रामायण राम को 984 वोट, हरे राम को 747 वोट और अयोध्या प्रसाद को 655 वोट प्राप्त हुआ. वहीं पंचायत समिति सदस्य से निर्वाचित संतोष ठाकुर को 1515, ओमप्रकाश ठाकुर को 1321 और गौतम किशोर गुप्ता को 1050 वोट मिले.