नई दिल्ली : देश के पहले सीडीएस बिपिन रावत का शव तिरंगे में लिपटे हुए राजधानी दिल्ली पहुंचा तो माहौल गमगीन था. चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत के पार्थिव शरीर को उनके आवास से बरार स्क्वायर श्मशान घाट ले जाया जा रहा है.
आपको बता दें कि जनरल बिपिन रावत की अंतिम यात्रा शुरू हो गई है. अंतिम यात्रा में हजारों की संख्या में लोग मौजूद हैं. साथ ही 800 सैनिक भी अंतिम यात्रा में शामिल हुए हैं. सीडीएस बिपिन रावत को 17 तोपों की सलामी दी जाएगी. बिपिन रावत का अंतिम संस्कार शाम पांच बजे होगा.
