द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार की राजधानी पटना में सबसे बड़े पीएमसीएच अस्पताल में जूनियर डॉक्टर की कमी होने की वजह से ओपीडी सेवाएं बंद कर दी गई है. वजह है कि पहले से जो जूनियर डॉक्टर है उनके ऊपर मरीजों को देखने का भार बहुत बढ़ गया है. नीट पीजी की काउंसलिंग को लेकर के डॉक्टर्स स्ट्राइक पर है क्या यह कहना बड़ी मुश्किल है.
आपको बता दें कि पीएमसीएच में ओपीडी की सेवाएं बंद कर दी गई है. वजह है कि नीट यूजी की काउंसलिंग अबतक नहीं हुई है. साथ ही पहले से जो डॉक्टर है उनके ऊपर अतिरिक्त बोझ पड़ा हुआ है. मरीजों को देखने में परेशानी होती है. इसी के लिए यह जो डॉक्टर है ओपीडी सेवाएं बंद कर अपनी मांग कर रहे है. पीएमसीएच के जूनियर डॉक्टर हाथों में तख्ती लेकर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं.
विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट