द एचडी न्यूज डेस्क : राजधानी पटना में वाहन चोरों का आतंक जारी है. पटना के गोलघर इलाके से महंगी इनोवा क्रिस्टा की चोरी हो गई है. गांधी मैदान थाना इलाके में चोरी की वारदात हुई है. चोर आए दिन पटना में किसी न किसी जगह चोरी का अंजाम दे ही रहे है. पुलिस मूकदर्शक बनी खड़ी की खड़ी रह जा रह है.
पिछले एक सप्ताह में कई लग्जरी गाड़ियों की चोरी हो चुकी है. गांधी मैदान थाना की लापरवाही बार-बार उजागर हो रही है. अखंड वासिनी मंदिर के पुजारी की गाड़ी की चोरी हुई. सीसीटीवी फुटेज में चोरी की पूरी वारदात कैद हो गई है. सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद भी गांधी मैदान थाना एक्शन नहीं ले रही है.
अन्नु प्रकाश की रिपोर्ट