बोकारो : पुलिस अधीक्षक (एसपी) चंदन कुमार झा ने ताश के पत्ते की तरह पुलिस पदाधिकारियों को फेंट दिए हैं. एक झटके में बोकारो जिले के 43 पुलिस अफसरों को इधर से उधर किया है. इन पुलिस असफरों में कई थाना इंचार्ज भी हैं. कुछ की कुर्सी चली गई है तो कुछ को पुराने थाने से हटाकर नई जिम्मेवारी दी गई है. तीन सार्जेंट को भी कप्तान ने नई जिम्मेवारी दी है. एक साथ इतने बड़े पैमाने में ट्रांसफर-पोस्टिंग से पुलिस विभाग हतप्रभ है.
पदनाम-नाम-कहां थे-कहां गए
सब इंस्पेक्टर सुकुमार टुडू-थाना प्रभारी चंदनकियारी-ओपी प्रभारी बालीडीह
सब इंस्पेक्टर अजय कुमार उपाध्याय-थाना प्रभारी भोजुडीह-थाना प्रभारी चास मुफस्सिल
सब इंस्पेक्टर दानिश इकबाल-सेक्टर चार थाना-थाना प्रभारी भोजुडीह
सब इंस्पेक्टर नीरज कुमार-थाना प्रभारी महुआटाड़-थाना प्रभारी चटरोचट्टी
सब इंस्पेक्टर विवेक तिवारी-थाना प्रभारी चतरोचट्टी-थाना प्रभारी महुआटाड़
सब इंस्पेक्टर रतन कुमार-कनिय अवर निरीक्षक सेक्टर छह-ओपी प्रभरी ललपनिया
सब इंस्पेक्टर सुमन कुमार-कनिय अवर निरीक्षक हरला थाना-ओपी प्रभारी बनगडिय़ा
सब इंस्पेक्टर रवि शर्मा-कनिय अवर निरीक्षक चास-थाना प्रभारी सियालजोरी
सब इंस्पेक्टर संदीप कुमार भगत-कनिय अवर निरीक्षक चास मुफस्सिल-ओपी प्रभारी रहावन
सब इंस्पेक्टर दिलीप हासंदा-कनीय अवर निरीक्षक कसमार-ओपी प्रभारी अमलाबाद
सब इंस्पेक्टर ऋषिकेश कुमार दुबे-कनिय अवर निरीक्षक चंद्रपुरा-थाना प्रभारी पेंक नारायणपुर
सब इंस्पेक्टर चंचल कुमार-कनिय अवर निरीक्षक गोमिया-थाना प्रभारी चंदनकियारी
सब इंस्पेक्टर प्रिंस कुमार सिंह-ओपी प्रभारी बनगडिय़ा-ओपी प्रभारी कथारा
सब इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार यादव-कनिय अवर निरीक्षक कसमार-ओपी प्रभारी बरमसीया
सब इंस्पेक्टर अनुप कुमार सिंह-कनिय अवर निरीक्षक बालीडीह-ओपी प्रभारी गांधीनगर
एएसआइ व सब इंस्पेक्टर की पोस्टिंग
एएसआइ जुलफेकार अली खान-बरमसीया ओपी-पुलिस केंद्र
सब इंस्पेक्टर माणिक लाल जाना-चास मुफस्सिल-सीसीआर बोकारो
सब इंस्पेक्टर राम चंद्र राम-पुलिस केंद्र-चास मुफस्सिल थाना
एएसआइ संजय उरांव-सैट बेरमो-कसमार थाना
सब इंस्पेक्टर शिला हेम्ब्रम-पुलिस केंद्र-सिटी महिला थाना
एएसआइ सुनील कुमार-पेंक नारायणपुर-पुलिस केंद्र
एएसआइ नीना कुमारी-पुलिस केंद्र-चास महिला थाना
एएसआइ सुनील कुमार-पेंकनारायणपुर-पुलिस केंद्र
एएसआइ लक्ष्मण पांडेय-नावाडीह थाना-पुलिस केंद्र
एएसआइ रामसखा सिंह-ललपनिया ओपी-महुआटाड़ थाना
एएसआइ मेनका हेम्ब्रम-बेरमो महिला थाना-बेरमो महिला थाना मुंशी
सब इंस्पेक्टर देवश कुमार-ओपी प्रभारी बालीडीह-कनिय अवर निरीक्षक पेंक नारायणपुर
सब इंस्पेक्टर अनिल कुमार टुड्डू-थाना प्रभारी सियालजोरी-कनिय अवर निरीक्षक तेनुघाट ओपी
सब इंस्पेक्टर सुबोध कुमार-ओपी प्रभारी अमलाबाद-कनीय अवर निरीक्षक कसमार
सब इंस्पेक्टर सुधांशु श्रीवास्तव-थाना प्रभारी पेंक नारायणपुर-कनिय अवर निरीक्षक चंद्रपुरा
सब इंस्पेक्टर राकेश कुमार दास-कनीय अवर निरीक्षक चास-कनिय अवर निरीक्षक हरला
सब इंस्पेक्टर चंपा कुमारी-कनीय अवर निरीक्षक चास-साइबर कोषांग
सब इंस्पेक्टर धीरज कुमार-कनीय अवर निरीक्षक माराफारी-कनीय अवर निरीक्षक कसमार
सब इंस्पेक्टर नवी हसन खां-ओपी प्रभारी रहावन-कनीय अवर निरीक्षक चास
सब इंस्पेक्टर छोटे लाल पासवान-ओपी प्रभारी ललपनिया-कनीय अवर निरीक्षक चास
सब इंस्पेक्टर मन कुमार राम-ओपी प्रभारी बरमसिया-अभियोजन कोषांग
सब इंस्पेक्टर बबुआनंद भगत-ओपी प्रभारी कथारा-अभियोजन कोषांग
सअनी रामानंद सिंह-पुलिस केंद्र-अमलाबाद ओपी
सअनी उमेश कुमार शर्मा-पुलिस केंद्र-बरमसिया ओपी
सब इंस्पेक्टर कार्तिक पाहन-कनीय अवर निरीक्षक सेक्टर छह-कनीय अवर निरीक्षक कसमार
सब इंस्पेक्टर पुरुषोतम शर्मा-कनीय अवर निरीक्षक हरला-तकनीकी कोषांग
परिचारी पंकज कुमार भारती-यातायात थाना-उपस्कर शाखा पुलिस केंद्र
परिचारी विमल कुमार चंद्रवंशी-यातयात थाना-रअनी प्रथम
परिचारी दीपक कुमार-जीपी पुलिस केंद्र-यातायात शाखा