द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को नगर विकास एवं आवास विभाग की कई योजनाओं का केंद्रीयकृत उद्घाटन, लोकार्पण व शिलान्यास किया. दोपहर 12 बजे संवाद भवन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री आवास योजना के 12 हजार 352 लाभुकों को संबंधित जिले में ही उनके घर की चाबी सौंप दी गई. इसके अलावा राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत 479 स्वयं सहायता समूहों के बीच 5.81 करोड़ रुपए ऋण राशि का भी वितरण किया गया. मौके पर उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, मंत्री नितिन नवीन समेत अन्य मंत्री और विधायक उपस्थित रहे. साथ ही केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गड़करी भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े रहे.
इस अवसर पर सीएम नीतीश कुमार ने वर्तमान और पूर्व के शासन की तुलना की. उन्होंने कहा कि पहले की स्थिति आपको याद है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार में शहरी आबादी तेजी से बढ़ी है. नगर निकायों की संख्या भी बढ़ी है. उन्होंने कहा कि महिला जनप्रतिनिधियों की संख्या में इजाफा हुआ है. अब शहरी निकायों में भी उनकी भागीदारी बढ़ेगी. अधिकारियों को कहा कि समय पर योजनाओं को पूर्ण करें. ग्रेटर पटना के कंसेप्ट पर भी उन्होंने चर्चा की.
15 वेंडिंग जोन का सीएम ने किया उद्घाटन
15 वेंडिंग जोन का उद्घाटन, स्मार्ट सिटी की योजनाओं का शिलान्यास व कार्यारंभ आदि भी किया गया. लाभुकों को संबंधित जिले में ही आवास की चाबी, वेंडिंग जोन का आवंटन एवं ऋण देने का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया. इसके लिए हर जिले में संबंधित जिलाधिकारी व नगर निकाय के अफसरों को जिम्मेदारी सौंपी गई थी. कार्यक्रम में संबंधित शहरी क्षेत्र के सभी सांसद, विधायक, विधान पार्षद, महापौर, अध्यक्ष एवं वार्ड पार्षद भी मौजूद रहे. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की लाइव वेबकास्टिंग भी की गई. सीएम अदालतगंज तालाब पुनर्विकास योजना, जनसेवा केंद्र, मंदिरी नाले पर सड़क निर्माण, पटना स्टेाशन के पास 440 मीटर सबवे निर्माण का शिलान्यारस एवं उद्घाटन किया. वहीं 15 वेंडिंग जोन जिनका उद्घाटन सीएम ने किया उनमें पटना में 13 जबकि दरभंगा और बक्सरर में एक-एक वेंडिंग जोन शामिल हैं. वहीं दीघा से शीतलपुर के बीच पुल बनेगा. गंगा पर पांच किमी लंबे पुल का निर्माण होगा.
वहीं सीएम ने कहा कि बिहार में शहरी आबादी में भारी बढ़ोतरी हुई है. नगर निकायों की संख्या में भारी इजाफा हुआ है. महिला प्रतिनिधियों की भागीदारी बढ़ी है. अब शहरी निकायों में भी भागीदारी बढ़ेगी. उन्होंने कहा कि पहले दानापुर और सीटी का क्या हाल था? अब राजधानी की सूरत बदल चुकी है. अब कहीं पर भी आसानी से आ जा सकते हैं. केंद्र सरकार ने सैद्धांतिक सहमति दी. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि भारतमाला प्रोजेक्ट में बिहार की दो हाईवे एनएच-139 और एनएच 727 को शामिल किया. पटना एम्स से बेतिया को जोड़ने वाला हाईवे अब एनएच-139W के नाम से जाना जाएगा.
इस अवसर पर परिवहन मंत्री शीला कुमारी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्य सचिव त्रिपुरारी शरण, विकास आयुक्त आमिर सुबहानी, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, विशेष सचिव, नगर विकास एवं आवास विभाग सतीश कुमार सिंह, नगर आयुक्त अनिमेश पराशर, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह सहित अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे. जबकि वेब कास्टिंग के माध्यम विभिन्न जिलों से मंत्रीगण, सांसदगण, विधायकगण एवं विधान पार्षदगण, महापौर, उप महापौर, वार्ड पार्षदगण सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, वरीय पदाधिकारीगण, लाभुक एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति जुड़े हुए थे.
विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट