नई दिल्ली : विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने शुक्रवार को बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण का नया वेरिएंट ओमिक्रोन दुनिया के 38 देशों में फैल चुका है लेकिन इसके कारण अभी तक किसी मरीज की मौत नहीं हुई है. डब्ल्यूएचओ ने कहा कि अभी भी ओमिक्रोन से संबंधित मौतों का कोई मामला सामने नहीं आया है लेकिन नया वेरिएंट अगले कुछ महीनों में यूरोप के आधे से ज्यादा कोविड मामलों का कारण बन सकता है.
इसके साथ ही, डब्ल्यूएचओ ने चेतावनी दी है कि ‘यह निर्धारित करने में हफ्तों लग सकते हैं कि वेरिएंट कितना संक्रामक है, क्या यह अधिक गंभीर बीमारी का कारण बनता है और इसके खिलाफ कितने प्रभावी उपचार और टीके हैं. बता दें कि हाल में अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया ने वैरिएंट के स्थानीय रूप से प्रसारित मामलों की पुष्टि की है. वहीं, दक्षिण अफ्रीका में इसके कारण कोविड-19 के मामलों में तेजी आई है.
डेल्टा के खिलाफ किए गए उपाय ओमिक्रोन से बचने में भी कारगर साबित होंगे
डब्ल्यूएचओ के अधिकारियों ने कहा कि ओमिक्रोन के सामने आने के बाद भी डेल्टा स्वरूप के खिलाफ अपनाये गए उपाय इस महामारी से जंग की बुनियाद बने रहने चाहिए. साथ ही, स्वीकार किया कि कुछ देशों द्वारा सीमा बंद करने के उपाय को अपनाया जाना तैयारी के लिए समय दे सकता है.
पश्चिमी प्रशांत के लिए डब्ल्यूएचओ के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. ताकेशी कसई ने ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में कहा कि सीमा पर पांबदी वायरस के अंदर आने में देरी कर सकती है और इससे तैयारी के लिए समय मिल सकता है. लेकिन, हर देश और हर समुदाय को मामलों में नई वृद्धि के लिए तैयार रहना चाहिए.
उन्होंने कहा कि इन सबमें अच्छी खबर यह है कि ओमिक्रोन के बारे में हमारे पास कोई भी ऐसी सूचना नहीं है जो बताती है कि हमारी प्रतिक्रिया की दिशा बदलने की जरूरत है. डब्ल्यूएचओ के क्षेत्रीय आपात स्थिति निदेशक डॉ. बी ओलोवोकुरे ने कहा कि इसका मतलब है कि टीकाकरण बढ़ाने पर जोर देना, सामाजिक दूरी के नियमों का अनुपालन करना और मास्क पहनना सहित अन्य उपाय जारी रखना जरूरी हैं.
ओमिक्रोन को लेकर चिंता से डॉलर के मुकाबले रुपया 14 पैसे टूटा
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनमय बाजार में शुक्रवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया 14 पैसे की गिरावट के साथ 75.16 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ. कोरोना वायरस के नए स्वरूप को लेकर बढ़ती चिंता के बीच घरेलू शेयर बाजार में भारी बिकवाली के साथ रुपए की विनिमय दर में गिरावट आयी है.