द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार की राजनीति कब क्या होगा. इस पर कुछ कहा नहीं जा सकता है. एक दिन पहले तक जिस राजद विधायक भाई वीरेंद्र को गाली-गलौज करते हुए देखा गया. आज उन्हें को दोस्ती का हाथ बढ़ाते हुए देखा गया.
हालांकि संजय सारावगी की नाराजगी कम नहीं हुई. उन्होंने भाई वीरेंद्र की दोस्ती के प्रस्ताव को मानने से इनकार कर दिया. मीडियाकर्मियों के पहल पर भाई वीरेंद्र ने आगे बढ़ते हुए सबसे पहले आज बीजेपी विधायक संजय सारावगी के पास पहुंचे. जहां उन्होंने कल की घटना को पीछे छोड़ते हुए उनकी तरफ दोस्ती का हाथ बढ़ाया. इस दौरान थोड़ी देर के लिए संजय सारावगी भी असमंजस में आ गए. हालांकि बाद में आखिरकार संजय सारावगी बिना हाथ मिलाए ही आगे बढ़ गए.
बीजेपी विधायक संजय सरावगी ने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा कि बीते दिन जिस तरीके से राजद के वरिष्ठ विधायक भाई विरेंद्र ने जो अमर्यादित शब्दों का यूज़ किया, उसे मैं आहत हुआ हूं, मैंने अध्यक्ष साहब को भी इस बातों से अवगत कराया है. यह अमर्यादित भाषा विधान परिषद में शोभनीय नही है.
विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट