द एचडी न्यूज डेस्क : यदि आप पटना के स्थित किसी भी बैंक्वेट मैरिज हाल अथवा होटल में शादी समारोह में आयोजित कर रहे हैं तो सावधान हो जाएं. इन स्थानों पर चोरी करने वाले गिरोह सक्रिय हो सकता है. बदमाशों ने अपना बनाकर शादी समारोह में डाका डाल सकते है. पटना में शातिर ने एक ही रात में दो अलग-अलग शादी समारोह में लाखों के गहने और नकदी उड़ा ली. रूपसपुर थाना क्षेत्र स्थित एक होटल में आयोजित शादी समारोह के दौरान वहां से 20 लाख रुपए के गहने चुरा लिए थे. पीड़ित की शिकायत पर राजीव नगर और बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र पुलिस की छानबीन में जुट गई है. मुकदमा सीसीटीवी फुटेज और वीडियो के आरोपी की पहचान की जा रही है.
आपको बता दें कि पहला मामला राजीव नगर थाने आशियाना दीघा रोड का है. जहां बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र के अमिताभ कुंज निवासी त्रिपुरारी शर्मा की दवा की दुकान है. उनके बेटे रोहित कुमार का 25 नवंबर को रिसेप्शन था. आशियाना दीघा रोड स्थित मंगलम मैरिज हॉल में पार्टी रखी गई थी. त्रिपुरारी शर्मा ने बताया कि समारोह के दौरान अतिथियों का आना जाना लगा हुआ था. परिवार का एक-एक सदस्य अतिथियों के द्वारा बहू को दिए जा रहे थे. गिफ्ट नगदी और बैग रखा था. पार्टी के दौरान कुछ अनजान लोग स्टेज के समीप चहल कदमी कर रहे थे शक ना हो, इसलिए साथ इतने अच्छे कपड़े पहन रखे थे.
दरअसल, इसलिए बात बीच रात में ही करीबन 9:00 बजे नजर चुराकर किसी ने गिफ्ट वाला बैग गायब कर दिया. उससे करीबन 60 तोला सोने के गहने और 60 हजार नकदी थी. काफी तलाश के बाद जब बैग नहीं मिला तो परिवार वाले ने मैरिज हाल में लगा सीसीटीवी कैमरे के फुटेज देखना शुरू कर दिया. फुटेज में एक शख्स बेड छुड़ाकर भागता हुआ दिखा घटना की शिकायत पर पुलिस की की गई. पीड़ित ने वारदात में मैरिज हाल के कर्मियों की मिलीभगत का शक जाहिर किया.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट