पटना सिटी : राजधानी पटना से एक खबर आ रही है. ठंड के दस्तक पड़ते ही निमोनिया से भयंकर बीमारी का शिकार छोटे-छोटे मासूम बच्चे हो रहे है. जिसका ताजा उदाहरण सूबे के सबसे बड़ा दूसरा अस्पताल नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल है. जहां शिशु विभाग में निमोनिया से ग्रसित बच्चों का संख्या दिनोदिन बढ़ता जा रहा है. सभी बच्चों का इलाज चल रहा है. कई बच्चे की स्तिथि गंभीर है, लेकिन सही सुझाव और अच्छी इलाज की वजह से गंभीर बच्चे नॉर्मल हो रहे है.
अस्पताल के अधीक्षक व शिशु विभाग के अध्यक्ष डॉ. विनोद कुमार ने बताया कि ठंड में बच्चों को गर्म कपड़े से ढक कर रखे. मां का पोष्टिक आहार दूध दें, गर्म पानी का प्रयोग करे. अगर बाहर का दूध देते है तो बोतल में न देकर गिलास में दे. साथ ही मच्छरदानी का हमेशा प्रयोग करे. बच्चों को गिला में न छोड़े. डॉक्टर ने कहा कि तभी बच्चों को निमोनिया जैसे घातक बीमारी से बचाया जा सकता है.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट