द एचडी न्यूज डेस्क : नीतीश सरकार के दबाव के चलते शादी समारोह में भी शराब की छापेमारी करने पहुंच जा रही है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शराबबंदी को लेकर पुलिस को सख्ती बरतने के लिए कहा है. ताजा मामला राजधानी पटना से आ रही है. पटना में शराब को लेकर पुलिस कारवाई के नाम पर जमकर मनमानी भी शुरू है. पुलिसकर्मी शराब की खोजबीन में शादी समारोह में खलल डालने भी पहुंच जा रही है. ऐसा हीं वाकया पटना के राजीव नगर इलाके में देखने को मिला. जहां शराब ढूढ़ने के नाम पर पुलिस ने शादी वाले घर में छापा मारा और दुलहन के कमरे तक की तलाशी ले डाली. आप खुद देखिए किस तरह पुलिसकर्मी लड़की के कमरे में घुसकर एक-एक जगह की तलाशी ले रही है. हालांकि पुलिस को इस छापेमारी में कुछ भी हाथ नहीं लगा. सवाल यह है कि क्या पुलिस शराब ढूढ़ने के चक्कर में किसी के नीजता का भी ख़्याल रखना जरुरी नहीं समझ रही है.
परिवार वालों का कहना है कि पटना पुलिस उसका गलत तरीके से इस्तेमाल करने लगी है. इसका बड़ा तब देखने को मिला, जब पटना पुलिस एक शादी समारोह में शराब ढूंढ़ती हुई पहुंच गई. इस दौरान पुलिस ने परिसर के चप्पे-चप्पे की तलाशी ली. हद तो तब हो गई जब जांच करते करते पुलिसवाले दुल्हन के कमरे में भी घुस गए और वहां भी तलाशी शुरू कर दी. इस दौरान कई सारे कीमती गहने सहित कमरे में बिखरा पड़ा था और कमरे में दूसरी महिलाएं भी मौजूद थी. चौंकाने वाली बात यह कि महिलाओं के कमरे की तलाशी ली जाती रही, लेकिन साथ में कोई महिला पुलिसकर्मी नजर नहीं आ रहा था. जब तक पुलिसवाले वहां मौजूद रहे, तब तक वर-वधू दोनों पक्ष के लोगों में टेंशन साफ देखी जा रही थी.

वहीं दूसरी घटना पटना के रामकृष्णा नगर स्थित एक विवाह स्थल का वीडियो सामने आया है. जिसमें पटना पुलिस के जवान शादी समारोह में आए लोगों के कमरों की तलाशी कर रहे है. इस दौरान उनके साथ महिला पुलिसकर्मी भी नहीं थी. बार-बार तलाशी कर रहे पुलिस अधिकारी कह रहे है उपर से बहुत प्रेशर है उपर से बहुत प्रेशर है. लड़के वाले शराब लाते है. बाराती शराब पीते है, लेकिन हम क्या करे उपर से सर्च करने का आर्डर है.

संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट