द एचडी न्यूज डेस्क : राजधानी पटना से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है, जहां पटना के डाक बंगला चौराहा स्थित जिंजर होटल के रूम नंबर-505 में शराब बरामद हुई है. साथ में एक पुरुष और एक महिला को भी पुलिस ने पकड़ा है. कोतवाली थाना प्रभारी सुनील सिंह ने बताया कि हम लोग रूटीन चेकअप के तहत होटल के कमरे की जांच कर रहे थे. जिसमें रूम नंबर 505 में शराब बरामद हुई. हालांकि ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट में दोनों शराब पीने की पुष्टि तो नहीं हुई है. लेकिन शराब की दो बोतलें बरामद हुए एक बोतल पूरी खाली और दूसरे में थोड़ी सी शराब थी.
पुलिस की गिरफ्त में महिला कशिश चौबे ने बताया कि वह एक डॉक्टर है और पुणे के जवाहरलाल नेहरु अस्पताल में कार्यरत है. हालांकि महिला ने शराब बोतल को लेकर साफ इंकार कर दिया. उसने कहा कि मेरे पुरुष मित्र ने कहा था कि होटल से निकलते वक्त इसको फेंक देना.
वहीं पुलिस की गिरफ्त में जो पुरुष कुमार शैलेंद्र शेखर ने बताया कि वह अभी ही पास आउट हुए हैं. अब अपना प्रैक्टिस करने की योजना बना रहे है. उन्होंने कहा कि हम ने शराब नहीं पी रखी है. हालांकि पुलिस उनको गिरफ्तार कर थाने ले आई है और जेल भेजने की योजना भी बनाई जा रही है.
वह कोतवाली थाना प्रभारी सुनील सिंह ने बताया कि दो शराब की बोतलें बरामद हुई है. महिला झारखंड की रहने वाली है और पुरुष दरभंगा का वर्तमान में वह बोरिंग रोड में रहता है. कंकड़बाग के निजी अस्पताल में प्रैक्टिस भी करता और कमरा महिला के नाम पर था और अब पुलिस आगे की कार्रवाई करने की योजना बना रही है.
विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट