द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (बीएसईबी) ने मैट्रिक या कक्षा 10 और इंटरमीडिएट या कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाओं की डेट शीट जारी कर दी है, बोर्ड ने कहा कि बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 17 फरवरी से शुरू होगी और 24 फरवरी को समाप्त होगी. वहीं बीएसईबी इंटर परीक्षा 2022 एक फरवरी से शुरू होगी और 14 फरवरी को समाप्त होगी. वहीं बीएसईबी 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 10 जनवरी 2022 से 20 जनवरी 2022 के बीच होंगी. कक्षा 10 के विषयों की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 20 से 22 जनवरी के बीच संपन्न होंगी.
दो पालियों में होंगी परीक्षाएं
आपको बता दें कि बिहार बोर्ड द्वारा 10वीं और 12वीं दोनों की परीक्षाएं दो पालियों में आयोजित की जाएंगी. पहली पाली सुबह 9:30 बजे शुरू होगी और दोपहर 12:45 बजे समाप्त होगी. वहीं दूसरी पाली दोपहर 1:45 बजे से शाम पांच बजे तक आयोजित की जाएगी.पेपर तीन घंटे के लिए आयोजित किया जाएगा और उम्मीदवारों को 15 मिनट का अतिरिक्त कूल ऑफ टाइम दिया जाएगा. कूल ऑफ टाइम के दौरान, छात्र पेपर को पढ़ सकते हैं और विश्लेषण कर सकते हैं और उत्तर की योजना बना सकते हैंय हालांकि, उन्हें इस दौरान उत्तर लिखने की अनुमति नहीं होगी.
25 जनवरी तक इंटरनल असेसमेंट के परिणाम होंगे जारी
गौरतलब है कि स्कूलों द्वारा 25 जनवरी या उससे पहले इंटरनल असेसमेंट, प्रोजेक्ट वर्क और लिटरेसी एक्टिविटी के परिणाम प्रस्तुत किए जाएंगे. बिहार बोर्ड परीक्षा 2022 के लिए पंजीकरण सितंबर में समाप्त हो गया था. बता दे कि पिछले साल, बीएसईबी बोर्ड परीक्षा आयोजित करने और परिणाम घोषित करने वाला देश का पहला बोर्ड था. ज्यादातर अन्य बोर्डों को अपनी परीक्षा रद्द करनी पड़ी और परिणाम तैयार करने के लिए वैकल्पिक तरीकों का उपयोग करना पड़ा था.
विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट