रांची : झारखंड की राजधानी रांची के जेएससीए स्टेडियम में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड पर शानदार जीत हासिल की है. रांची में खेले गए दूसरे टी-20 में भारत ने न्यूजीलैंड को सात विकेट से हरा दिया. इसके साथ ही टीम इंडिया ने तीन मैचों की सीरीज़ में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली. न्यूजीलैंड ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में छह विकेट पर 153 रन बनाए थे. इसके जवाब में भारत ने 17.2 ओवर में लक्ष्य का पीछा कर लिया.
भारत के लिए केएल राहुल ने सबसे ज्यादा 65 रन बनाए. वहीं कप्तान रोहित शर्मा ने 55 रनों की पारी खेली. दोनों ने पहले विकेट के लिए 13.2 ओवर में 117 रनों की साझेदारी की. राहुल ने 49 गेंदो में की अपनी पारी में छह चौके और दो छक्के जड़े. वहीं रोहित ने 36 गेंदो की अपनी पारी में एक चौका और पांच छक्के लगाए. इसके साथ ही रोहित के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 454 छक्के हो गए. इंटरनेशनल क्रिकेट में 450 से ज्यादा छक्के लगाने वाले रोहित पहले भारतीय हैं. शानदार शुरुआत मिलने के बाद रोहित ने तीन नंबर पर युवा ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर को बल्लेबाज़ी के लिए बुलाया. वह 11 गेंदों में 2 चौके लगाकर 12 रनों पर नाबाद लौटे. इसके अलावा ऋषभ पंत भी दो छक्के लगाकर 12 रनों पर नाबाद लौटे.
ऐसी रही थी न्यूजीलैंड की पारी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी न्यूजीलैंड को मार्टिन गप्टिल और डेरेल मिशेल ने तूफानी शुरूआत दिलाई थी. दोनों ने पहले विकेट के लिए 4.2 ओवर में 48 रन जोड़े. गप्टिल तीन चौको और दो छक्कों की मदद से 31 रन बनाकर आउट हुए. इस दौरान गप्टिल का स्ट्राइक रेट 206.67 का रहा. वहीं मिशेल ने 28 गेंदो में 31 रन बनाए.
वहीं भारत के लिए डेब्यू मैन हर्षल पटेल ने शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने अपने चार ओवर में सिर्फ 25 रन देकर दो विकेट चटकाए. इसके अलावा रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, दीपक चाहर और भुवनेश्वर कुमार को एक-एक सफलता मिली. पहले टी-20 में भारत ने जीत दर्ज की थी. ऐसे में अगर कीवी टीम हारती है तो भारत के नाम सीरीज हो जाएगी.