सीतामढ़ी : देश के साथ-साथ बिहार में लॉकडाउन के बावजूद भी अस्पताल के सरकारी बिल्डिंग में हो रहा है. निर्माण काम सीतामढ़ी के सदर अस्पताल में स्टॉफ क्वार्टर के सरकारी बिल्डिंग का निर्माण हो रहा है. जबकि पूरे बिहार में ही नहीं पूरे भारत में प्रधानमंत्री ने लॉकडाउन की घोषणा की है.

लॉकडाउन का अर्थ क्या होता है अब यह ठेकेदार साहब को कोई समझाए. सदर हॉस्पिटल में स्टाफ क्वार्टर का निर्माण हो रहा है जो सरकारी बिल्डिंग है. लॉकडाउन की घोषणा बिहार के मुख्यमंत्री ने 23 तारीख को ही कर दी थी. मंगलवार की रात को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी पूरे भारत में लॉकडाउन की घोषणा कर दी. लेकिन सीतामढ़ी के सदर अस्पताल में काम करवा रहे ठेकेदार का शायद अपना कानून चलता है.


वह भारत के प्रधानमंत्री के आदेश को नहीं मानते हैं. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लॉकडाउन को नहीं मानते हैं. यहां अभी भी दर्जनों मजदूर निर्माण कार्य में लगातार लगे हुए हैं. बिहार सरकार और भारत सरकार ने लॉकडाउन किया था. यानी घर से बाहर किसी को नहीं निकलना है. यह मजदूर उस बिल्डिंग के निर्माण में लगातार मजदूरी कर काम कर रहे हैं.


आनंद बिहारी सिंह की रिपोर्ट