द एचडी न्यूज डेस्क : पटना सामाजिक संगठन ऑल इंडिया तहरीक ए इंसाफ काउंसिल के राष्ट्रीय सचिव जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के पटना जिला अध्यक्ष शकील अहमद हाशमी ने आज राजभवन में राज्यपाल फागू चौहान से मुलाकात की. राज्यपाल से मिलकर भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के नाम देश के वर्तमान हालात पर मेमोरेंडम दिया. साथ में कंजुल ईमान एजुकेशनल ट्रस्ट के प्रदेश अध्यक्ष मुफ्ती मोहसिन रज़ा क़ादरी मानव विकास मंच के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद कमाल रज़ा भी उपस्थित थे.
मेमोरेंडम में उन्होंने यह अवगत कराया के वसीम रिज़वी उर्फ असीम रावत ने जो किताब लिखा है. उसमें मुसलमानों के मज़हबी पेशवां (पैग़म्बर) मोहम्मद साहब के बारे में आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया है. जिससे देश भर के मुसलमानों को धार्मिक ठेस पहुंच रहा है. विदेशों में भी लोग इसकी आलोचना कर रहे हैं. भारत देश की शांति और एकता को भंग करने दूसरे देशों में भारत की छवि को धूमिल करने की यह बहुत बड़ी साजिश है. इस मोहम्मद नामक किताब पर प्रतिबंध लगाया जाए और मुर्तद वसीम रिज़वी उर्फ असीम रावत की शीघ्र गिरफ्तारी हो.
साथ ही त्रिपुरा में असामाजिक तत्वों के माध्यम से रैली निकालकर मज़हब-ए- इस्लाम और पैगंबर मोहम्मद साहब के विरुद्ध नारेबाजी कर जो माहौल को बिगाड़ा गया. मुसलमानों के घर मकान दुकान को जलाया गया. इसकी स्पष्ट रूप से जांच हो और वहां मीडिया पर्सन वकील एवं एनजीओस के लोगों को जाने की अनुमति दी जाए. ताकि वहां के हालात की सही पुष्टि हो सके. सरकार के माध्यम से लोगों को मुआवजा भी मिले.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट