दुमका : दुमका लोकसभा के सांसद सुनील सोरेन का नाम शिलापट्ट में ऊपर देने से विधायक डॉ. इरफान अंसारी जमकर भड़के. कनीय अभियंता को जमकर लगाई फटकार और अपने दायरे में रहने की सलाह दी. विधायक ने कहा कि काम मैं लाऊंगा तो सांसद का नाम ऊपर कैसे होगा.
मामला केलाही धार्मिक स्थल के बाउंड्री वॉल के शिलापट्ट में कल्याण विभाग द्वारा विधायक डॉ. इरफान अंसारी का नाम दुमका सांसद से नीचे लिखा गया था. इस बात को लेकर स्थानीय लोगों में भी काफी रोष था. केलाही धार्मिक स्थल के शिलान्यास में ग्रामीणों ने विकास पुरुष विधायक डॉ. इरफान को बहुत सम्मान दिया दिया. इस अवसर पर विधायक जी का गाजे-बाजे के साथ भव्य स्वागत किया गया. विधायक ने कहा कि मैंने चुनाव में जो वादा किया था उसे आज पूरा किया हूं.
विधायक अंसारी ने कहा कि आप सब मेरा स्वागत इस तरह करेंगे मुझे यकीन नहीं हो रहा है. मैंने अपना जीवन जनता के प्रति समर्पित कर दिया है. विधायक ने कहा कि राज्य में पदाधिकारियों का मनोबल बढ़ गया है. बेलगाम हो रहे है पदाधिकारी, इस पर लगाम लगाना जरूरी. प्रोटोकॉल का भी ख्याल नहीं रखते हैं. भाजपा के शासन काल से ही पदाधिकारी बेलगाम हो गए हैं थोड़ा समय दीजिए मैं ठीक कर दूंगा. ज्ञात हो कि उक्त कार्य को विधायक डॉ. इरफान अंसारी द्वारा अथक प्रयास से ही लाया गया है.
गौरी रानी की रिपोर्ट