छपरा : सारण के निवर्तमान MLC इंजीनियर सच्चिदानंद राय आज फिर छपरा के दौरे पर हैं. उन्होंने कहा कि गांव का विकास पंचायत से ही संभव है. उन्होंने कहा कि वार्ड सदस्य और मुखिया और पंचायत समिति सदस्य आपसी सामंजस्य बनाकर पंचायत के विकास को गति दे. राज्य और केंद्र सरकार भी गांव की सरकार को अधिकार संपन्न करने के दिशा में तेजी से काम कर रही है. जिसमें पंचायत प्रतिनिधियों की जिम्मेवारी बढ़ेगी जिससे गांव की अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंचे सकेगा. उक्त बातें सारण स्थानीय प्राधिकार के विधान पार्षद ई. सचिदानंद राय ने तरैया प्रखंड के नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कही.
राय आज नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों के अभिनंदन के लिए तरैया प्रखंड के पोखरैरा मुखिया प्रतिनिधि, वीर बहादुर राय, चैनपुर मुखिया प्रतिनिधि अनिल कुमार यादव, डुमरी मुखिया प्रतिनिधि बिक्कू सिंह, पंचभिण्डा मुखिया प्रतिनिधि हरेंद्र सहनी और पचरौर मुखिया बिनोद सिंह के नेतृत्व में नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों को सम्मनित किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी के सपनो का भारत गाव में बसता है. असल में गाव का विकास ही देश का विकास है.
उन्होंने कहा कि राज्य और केंद्र सरकार गाव के विकास के लिए गांव की सरकार को मजबूत करने के कई कार्यक्रम की रूपरेखा बनाई है. जिसमें पंचायत प्रतिनिधियों की भूमिका सर्वाधिक महत्वपूर्ण है. मुखिया, वार्ड सदस्य और सामंजस्य बना कर पंचायत के विकास में अपना योगदान दे तो पंचायत और गाव का काया कल्प होगा. उन्होंने कहा कि पंचायतों के सभी योजनाओं का क्रियान्वयन अब पंचायतों से होगा. इसलिए पंचायत प्रतिनिधियों को पहले से अधिक जिम्मेवारी निभानी पड़ेगी. उन्होंने नव निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया.