बेतिया : पश्चिम चम्पारण जिला में आपराधिक घटनाओं में वृद्धि होती जा रही है. लेकिन एसपी बेतिया उपेंद्र नाथ वर्मा भी लूटेरों और अपराध कर्म को अंजाम देने वालों को छोड़ने वाले नहीं हैं. विगत दिनों शिकारपुर थाना क्षेत्र स्थित नरकटियागंज के रेडीमेड व्यवसायी सरदार बलजीत सिंह से दो लाख रुपए की लूट की घटना सामने आई है. सूत्र बताते हैं कि बाइक सवार युवाओं ने लूट की घटना को अंजाम दिया है. घायल व्यवसायी सरदार बलजीत सिंह की चिकित्सा अनुमंडलीय अस्पताल नरकटियागंज में की जा रही है.
बताया जाता है कि बकाया राशि वसूली के उपरांत नरकटियागंज लौटने के क्रम में पंडई पुल के नजदीक की बताई जाती है. उपर्युक्त लुटकांड के दौरान रेडीमेड व्यवसायी सरदार बलजीत सिंह के लौटने के क्रम में उनका कर्मी ओमप्रकाश साह के साथ रहने की बताई गई है. लुटेरों ने सरदार बलजीत सिंह की बाइक को ओवरटेक कर पंडई पुल के नजदीक आगे से ठोकर मार दिया. तत्पश्चात हथियार से प्रहार कर व्यवसायी एवं उसके स्टाफ पर हमला कर रुपए भरा बैग लूटकर फरार हो गए. इसकी सूचना पर एसपी बेतिया ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कुंदन कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर अविलंब कार्रवाई में जुट गई.
एसपी बेतिया उपेंद्र नाथ वर्मा के निर्देश पर बताया गया है कि अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कुंदन कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए, 24 घंटे में लूट से जुड़े तीनो युवकों को गिरफ्तार कर लिया. जिसमें विनोद कुमार उर्फ़ मोनू कुमार पिता रवींद्र राम, रत्नेश कुमार राय पिता तुलसी राय दोनों महेशपुर और भास्कर कुमार चौबे पिता रमेंद्र चौबे परोरहा निवासी बताए गए हैं. उनके पास से लूटी राशि में 1,24,000 व 2,500 नेपाली रुपए, काली बैग, दो मोबाइल, एक बाइक बरामद किया गया है. उपर्युक्त लूट कांड में शिकारपुर थाना कांड संख्या 629/21 धारा 394 भादवि दर्ज़ है.
इस लूटकांड एवं उसके खुलासा के बाद चर्चा इस बात की है कि लूट की प्राथमिकी में व्यवसायी ने अधिक राशि दर्शाया है. इस मामले के उद्भेदन में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नरकटियागंज कुंदन कुमार के साथ पुनि. थानाध्यक्ष शिकारपुर अजय कुमार, साठी थानाध्यक्ष उदय कुमार, एसआई शकील अहमद शिकारपुर, एसआई पंकज कुमार सिंह शिकारपुर, चौकीदार श्री हाजरा और थाना रिजर्व गार्ड तथा विशेष सशस्त्र बल शामिल रहे.