द एचडी न्यूज डेस्क : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बीते दिनों बेरोजगारी को लेकर ट्वीट किया था. साथ ही उन्होंने बेरोजगारी को लेकर एक फोटो भी डाला था जो कि आरा का था. जहां पर एक झांकी बनाई गई थी. देश में बेरोजगारी चरम सीमा पर दिखाई गई थी. बिहार में इसको लेकर अब सियासत तेज हो गई है.
आपको बता दें कि जदयू के प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक झा ने पलटवार करते हुए कहा है कि प्रवासी नेता तेजस्वी यादव केवल झूठ बोलते हैं. उन्होंने कहा था कि 19 लाख लोगों को रोजगार देंगे. अगर मुख्यमंत्री बनते हैं तो लेकिन लोग समझ गए थे कि वह झूठ बोल रहे हैं. जिस वजह से उन्हें लोगों का जनाधार नहीं मिला और वह मुख्यमंत्री नहीं बन सके. फिर से वह माया जाल फैला रहे हैं. तेजस्वी यादव आप अपने परिवार का राजनीतिक बेरोजगारी तो ठीक कर ले.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट