द एचडी न्यूज डेस्क : लोक आस्था का महापर्व छठ पर व्रती पहला अर्घ्य दे रही है. हर घाटों पर व्रतियों के साथ-साथ लोगों का जनसैलाब उमड़ पड़ा है. चाहे बिहार हो या झारखंड हर जगह घाटों पर जबरदस्त भीड़ देखने को मिल रही है. द एचडी न्यूज के रिपोर्टर बिहार के पटना और हाजीपुर में फेसबुक लाइव रिपोर्टिंग कर रहे हैं. वहीं झारखंड के रांची से भी सहयोगी फेसबुक लाइव रिपोर्टिंग कर रही है.
आपको बता दें कि लोक आस्था का महापर्व छठ चार दिनों तक चलता है. आज इसका दूसरा दिन है. कल यानी गुरुवार को यह महापर्व की समाप्ति हो जाएगी. छठ पर्व की शुरुआत आठ नवंबर के नहाय खाय के साथ शुरू हुई थी. नौ नवंबर को खरना था. यह पर्व पूरे धूमधाम से बिहार के अलावा झारखंड, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और कोलकाता में मनाया जाता है. दिवाली से पहले ही इस पर्व की सुगबुगाहट लोगों में शुरू हो जाती है. छठ का गीत का तो बात ही कुछ अलग है. जब छठ का गीत बजता है तो लोग अपने आप खींचे चले आते हैं.


संजय कुमार, विशाल भारद्वाज और गौरी रानी की रिपोर्ट