द एचडी न्यूज डेस्क : चार दिवसीय लोक आस्था के महापर्व छठ में तमाम संप्रदाय और धर्म के लोग एक होकर सौहार्दपूर्ण ढंग से पर्व मनाते हैं. यह पर्व सभी धार्मिक एकता का संदेश देता है. पटना के लंगर टोली में मुस्लिम युवकों ने एकता का संदेश दिखाया. आज भी धार्मिक सद्भावना के तहत मुस्लिम सम्प्रदाय के लोगों ने लंगर टोली और उसके आसपास के इलाकों में स्वच्छता का अभियान चलाया.
आपको बता दें कि मुस्लिम युवकों ने खुद हाथों में झाड़ू लिया और सड़कों की सफाई की. साथ ही पानी का छिड़काव किया. जिससे कि छठ व्रत के लिए घाटों पर निकलने के दौरान किसी की भी श्रद्धालु को कोई परेशानी नहीं हो. वार्ड पार्षद अफसर अहमद ने कहा कि हमलोग एक है और हमारी ताकत एकता में है. हमलोग गंगा जमुनी तहजीब में विश्वास करते है और यही हमारी देश की पहचान है.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट