आंध्र प्रदेश : Fintech कंपनी Paytm का आईपीओ खुला हुआ है. इस बीच आईपीओ की सफलता के लिए पेटीएम के फाउंडर विजय शेखर शर्मा ने तिरुपति में तिरुमाला मंदिर में जाकर पूजा अर्चना की. विजय शेखर शर्मा ने तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम के कार्यकारी अधिकारी जवाहर रेड्डी से मुलाकात की है. उन्होंने मंदिर प्रमुख के साथ फोटो ट्वीट किया है. उन्होंने ट्वीट करते हुये लिखा है कि तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (TTD) के कार्यकारी अधिकारी जवाहर रेड्डी से मुलाकात की. मैं यहां @Paytm परिवार के सभी लोगों के लिए भगवान का आशीर्वाद लेने आया हूं.
इंटरनेट पेटीएम आईपीओ के बारे में संदेशों और पोस्टों से पटा हुआ है. कई लोग पेटीएम को शुभकामनाएं दे रहे हैं. एक स्कूली शिक्षक के बेटे विजय शेखर शर्मा ने 2010 में पेटीएम की स्थापना की थी. फोर्ब्स के अनुसार, उन्हें चार साल पहले 38 साल की उम्र में भारत के सबसे युवा डॉलर के अरबपति का दर्जा दिया गया था और अब उनकी कुल संपत्ति 2.4 बिलियन डॉलर है के करीब है.
पहले दिन पेटीएम का आईपीओ पहले दिन 18 फीसदी सब्सक्राइब हो चुका है. वहीं रिटेल निवेशकों के लिये अलग से रखे गया शेयरों का कोटा अबतक 78 फीसदी सब्सक्राइब हुआ है. Paytm IPO में निवेशक आठ से 11 नवंबर तक पैसा लगा सकते हैं. आईपीओ के जरिए कंपनी का 18,300 करोड़ रुपये जुटाने का प्लान है.