द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार में भारतीय पद्धति कुश्ती को बढ़ावा देने के लिए आज बिहार कुश्ती संघ भारतीय पद्धति का गठन किया गया. जिसमें बिहार सरकार के पूर्व मंत्री ददन पहलवान को अध्यक्ष और कामेश्वर सिंह को महासचिव मनोनीत किया गया. मिट्टी की कुश्ती भारतीय संस्कृति परंपरा की धरोहर खेल है जो महाभारत और रामायण काल से चला रहा है. उस परंपरा को हमलोग खेलते आ रहे हैं. उसी कुश्ती कला को बिहार में बढ़ाने के लिए कुश्ती संघ भारतीय पद्धति का गठन किया गया.
देश के हजारों पहलवान कुश्ती के बदौलत अनेको विभागों में अधिकारी के रूप में कार्यरत है. पुलिस में डीजीपी, आईजी, एसपी और रेलवे में क्लास वन और क्लास टू ऑफिसर है. इसमें मुख्यता सुनील कुमार, योगेश्वर दत्त, साक्षी मलिक, गीता फोगाट एवं विनेश फोगाट इत्यादि शामिल हैं. इन्हें पहलवानों से प्रेरित होकर ददन यादव उर्फ ददन पहलवान ने बीड़ा उठाया है कि वह बिहार में विलुप्त हो रहे कुश्ती कला को पुनर्जीवित करने के लिए अपनी पूरी ऊर्जा लगा देंगे. कुश्ती कला को आगे बढ़ाने के लिए जो भी सरकारी मदद मिलती है. उसे प्रत्येक जिले के प्रत्येक गांव-गांव के अखाड़े तक पहुंचाने का काम करेंगे. साथ ही जो भी संभव होगा अपने पास से भी पहलवानों को आगे बढ़ाने के लिए देंगे.
विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट