चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव के डॉक्टर कोरोना संक्रमण से सुरक्षित हैं. रिम्स में कोरोना के मरीज मिलने के बाद लालू यादव के डॉक्टर की जांच की गई है. जिसमें लालू के डॉक्टर सहित 23 स्वास्थ्यकर्मी सुरक्षित हैं. लिहाजा लालू यादव भी अब कोरोना संक्रमण से सुरक्षित हैं.
सोमवार को राँची के रिम्स में एक कोरोना मरीज के मिलने के बाद हड़कंप मच गया था. खबरें आई थी कि राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव का कोरोना टेस्ट किया जा सकता है. जिसकी वजह यह थी कि लालू यादव के डॉक्टर उमेश प्रसाद ही कोरोना संक्रमित मरीज का इलाज कर रहे थे. अब जब डॉक्टर सहित 23 स्वास्थ्य कर्मी की रिपोर्ट सामने आई है जिसमें सभी कोरोना संक्रमण से सुरक्षित हैं.