द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार में दो विधानसभा सीट (तारापुर और कुशेश्वरस्थान) पर हुए उपचनुाव में जीते नवनिर्वाचित विधायक राजीव कुमार सिंह और अमन भूषण हजारी ने आज शपथ ली. बिहार विधानसभा में शपथ के लिए शाम चार बजे समारोह का आयोजन हुआ. इस दौरान बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा पद एवं गोपनियता की शपथ दिलायी.
इस मौके पर विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी, जल संसाधन मंत्र मंत्री संजय झा, भवन निर्माण विभाग अशोक चौधरी, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रामसूरत राय, लघु जल संसाधन मंत्री संतोष कुमार सुमन, समाज कल्याण मंत्री लेसी सिंह समेत विधानसभा के सभी सदस्य मौजूद रहे.
शपथ लेने के बाद राजीव कुमार सिंह मीडिया से बातचीत की. तारापुर से नवनिर्वाचित विधायक राजीव कुमार ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार ने हमें आशीर्वाद दिया है, क्षेत्र में जनता के बीच काम करने को कहा है. जातीय समीकरण हमारे पक्ष में थी, जीत का प्रमुख कारण ये भी रहा है. वहीं कुशेश्वरस्थान से नवनिर्वाचित विधायक अमन भूषण हजारी ने कहा कि हम जलजमाव से क्षेत्र के लोगों को निजात दिलाने का काम करेंगे. विकास कार्यों को तब बढ़ावा मिलेगा, सीएम नीतीश कुमार ने हमें आशीर्वाद दिया है.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट
