द एचडी न्यूज डेस्क : कोरोना संक्रमण के कारण भारत-नेपाल के बीच बस सेवा को बंद कर दिया गया था. लेकिन नेपाल सरकार ने बस चलाने की अनुमति दे दी. उसके बाद आज ही दीपावली के दिन और बिहारवासियों को बिहार राज्य पथ परिवहन निगम ने एक और तोहफा दिया है. आज से जनकपुर काठमांडू के बीच पटना से सीधी बस सेवा शुरू हो गई है. इसके साथ ही पूरी तरह से प्रोटोकॉल का पालन करना होगा.
बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के प्रशासक श्याम किशोर ने बताया कि आज का दिन निश्चित तौर पर दीपावली का दिन है. हम लोगों ने दीपावली के दिन ही इसकी शुरुआत की है. आज का दिन बहुत ही महत्वपूर्ण दिन है. नेपाल के बीच बस सेवा शुरुआत की. बिहार और नेपाल के लोगों को दिवाली और छठ पर सरकार के तरफ से बड़ी सौगत दे दी गई. बस सेवा शुरू होने से दोनों देश के रिश्ते बेहतर होंगे. भारत और नेपाल के लोगों के लिए आवागमन में सुविधा मिलेंगी.
भारत-नेपाल का बस नंबर जानिये
- पटना से काठमांडू 1015 नंबर बस
- गया से काठमांडू 1250 नंबर बस
- मुजफ्फरपुर से काठमांडू 805 नंबर बस
विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट