मुंबई : बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म सूर्यवंशीके प्रमोशन में व्यस्त हैं. हालांकि कैटरीना अपनी फिल्म से ज्यादा विक्की कौशलसंग शादी को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कैटरीना और विक्की दिसंबर में शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो कैट और विक्की की शादी के लिए वेन्यू भी तय किया जा चुका है.
खबरों की मानें तो विक्की कौशल और कैटरीना कैफ अपनी शादी को यादगार बनाना चाहते हैं, ऐसे में उन्होंने 700 साल पुराने राजस्थान के सवाई माधोपुर सिक्स सेंस किले को चुना है. कैटरीना कैफ अपनी शादी को रॉयल बनाना चाहती हैं ऐसे में एक-एक चीज पर विशेष ध्यान दे रही हैं.
इसी बीच सोशल मीडिया पर कैटरीना की एक वीडियो वायरल हो रही है. इस वीडियो में एक्ट्रेस नई-नवेली दुल्हन की तरह सजती हुई नजर आ रही हैं. वहीं बैकग्राउंड में आजा सनम मधुर चांदनी में सॉन्ग बज रहा है जो बेहद ही रोमांटिक है. वीडियो देख ऐसा लग रहा है की कैटरीना अपनी शादी की तैयारियों में लग चुकी हैं. ऐसे में वो अपने लिए ज्वेलरी का चुनाव करती हुई दिखाई दे रही हैं.
कैट वीडियो में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. इस वीडियो को देखने के बाद कैटरीना कैफ के स्पेशल डे का उनके फैंस को बेसब्री से इंतजार है. कैटरीना कैफ की इस वीडियो को दो लाख से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. इसी से अंदाजा लगा सकते हैं कि फैंस एक्ट्रेस की वीडियो को कितना पसंद कर रहे हैं.
आप कुछ और सोचें उससे पहले आपको बता दें कि ये कैटरीना कैफ की शादी की तैयारी की वीडियो नहीं है बल्कि उनके एक एड का वीडियो है. दरअसल कैटरीना कैफ कल्याण ज्वैलर्स का अक्सर एड करती हुई नजर आती हैं और सोशल मीडिया पर अपनी खूबसूरत वीडियोज शेयर करती रहती हैं. कई वीडियो में कैटरीना कैफ के संग अमिताभ बच्चन भी नजर आते हैं.
