रांची : झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC ) के 7वीं से 10वीं प्रारंभिक परीक्षा (PT ) के परिणाम जारी होते ही इस पर विवाद शुरू हो गया है. परिणाम में लोहरदगा, साहिबगंज और लातेहार के कुछ परीक्षा केंद्रों पर एक कमरे में परीक्षा देने वाले कई छात्र सफल हो गए हैं. इन तीन केंद्रों के ऐसे 34 छात्र सफल हुए हैं, जिनके रोल नंबर एक सीरिज में हैं. जबकि जेपीएससी के पुराने परीक्षा परिणामों की पड़ताल की गई तो मालूम चला कि 100 अभ्यर्थियों में औसतन पांच से सात अभ्यर्थी का ही चयन प्रारंभिक परीक्षा में होता है. पर एक ही केंद्र से एक साथ इतने छात्रों का चयन चौकाने वाला है. विशेषज्ञ यह भी बता रहे हैं कि बीच के कुछ क्रमांक छूटे हुए के हैं. ये वैसे छात्र हैं जो परीक्षा के दिन अनुपस्थित थे.
विवाद को इस तरह समझिए एक ही केंद्र से क्रम में पास हुए हैं. अभ्यर्थी जैसे 65, 66, 67, 68, 69, 70, 71, 74, 76, 77, 78, 79, 80, 81, 83, 84, 85, 86, 87, 88, 89, 90, 91, 92, 93, 94, 95, 96, 97, 98, 99, 0001 और 02 शामिल है. इस मामले में अलग-अलग सूत्रों के अनुसार अभी तक 100 से अधिक ऐसे अभ्यर्थी पास हुए हैं. जिसमें तीन-तीन और चार-चार या इससे अधिक लगातार रोल नंबर वाले अभ्यर्थी पास हुए हैं. रोल नंबर सीरीज 522 और 523 क्रमवार है.
JPSC का नहीं मिल रहा है कोई जवाब
इस मामले में JPSC चेयरमैन अमिताभ चौधरी और परीक्षा नियंत्रक मोइनुद्दीन खान को फोन किया गया, लेकिन उन्होंने नहीं उठाया. ना ही मैसेज का भी कोई जवाब दिया. बता दें कि जेपीएससी ने 19 सितंबर को 252 पदों के लिए पीटी आयोजित की थी.
इस बार पीटी में 4293 अभ्यर्थी हुए हैं सफल
जेपीएससी की पीटी में कुल 4293 उम्मीदवार सफल घोषित में किए गए हैं. रिजल्ट में बीसी (2) कैटेगरी (244), बीसी (1) कैटेगरी (401), ईडब्ल्यूएस कैटेगरी (305), एससी कैटेगरी (389), एसटी कैटेगरी (1057) और अनारक्षित कैटेगरी से 1897 उम्मीदवार सफल हुए हैं.
गौरी रानी की रिपोर्ट