द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार विधानसभा उपचुनाव का मतगणना चल रही है. बिहार के दो सीटों पर उपचुनाव हुआ था. जिसमें कुशेश्वरस्थान (दरभंगा) और तारापुर (मुंगेर) विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुआ था. बता दें कि कुशेश्वरस्थान उपचुनाव की गिनती खत्म हो चुकी है. उस उपचुनाव में जदयू ने शानदार जीत हासिल की है. 2020 के विधानसभा चुनाव में जदयू ने इस सीट से बाजी मारी थी.
आपको बता दें कि कुशेश्वरस्थान उपचुनाव में जदयू उम्मीदवार अमन भूषण हजारी ने शानदार जीत हासिल करते हुए राजद के प्रत्याशी गणेश भारती को 12,695 मतों से हराया. इस उपचुनाव में जदयू के अमन भूषण हजारी (59,887), राजद के गणेश भारती (47,192), कांग्रेस के अतिरेक कुमार (5,602), लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अंजु देवी और 5,623 वोट हासिल हुआ है. बता दें इस सीट से कांग्रेस चौथे नंबर की पार्टी बनकर रह गई है. जदयू, 45.72, राजद 36.02, कांग्रेस 4.28 और लोजपा (रामविलास) को 4.29 फीसदी वोट मिले.