द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार की दो विधानसभी सीट मुंगेर के तारापुर और दरभंगा के कुशेश्वरस्थान पर आज उपचुनाव हो रहा है. दोनों सीटों पर मतदान के लिए शुक्रवार को ही पूरी तैयारी कर ली गई थी. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. मतदान सुबह सात बजे से लेकर शाम चार बजे तक होगा. पुरुष और महिला वोटर विभिन्न दलों के प्रत्याशियों की किस्मत को आज ईवीएम (EVM) में बंद करेंगे. दो नवंबर को मतगणना होगी.
आपको बता दें कि सुबह 11 बजे तक कुशेश्वरस्थान विधानसभा सीट पर 20.25 जबकि तारापुर विधानसभा सीट पर 23.00 फीसदी मतदान हुए हैं. वहीं कुशेश्वरस्थान के सभी बूथों पर मतदान शांतिपूर्ण चल रहा है. 10 बजकर 23 मिनट तक कहीं से कोई उपद्रव या मतदान में व्यवधान की खबर नहीं है.