द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार में विधानसभा की दो सीटों के लिए उपचुनाव आज हो रहे हैं. मुंगेर के तारापुर और दरभंगा के कुशेश्वरस्थान पर सुबह सात बजे से वोटिंग हो रही है. बिहार निर्वाचन आयोग ने सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक चुनाव संपन्न कराने की तैयारी पूरी कर ली है. इसी बीच शुक्रवार की रात चुनाव से संबंधित एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
जमुई सासंद चिराग पासवान के सिपाही ने शुक्रवार की रात को ही मुख्य निर्वाचन के कार्यालय पहुंच गए. एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जिस वीडियो में नेता पैसे बांटते हुए दिख रहे हैं. उसी वीडियो लेकर चिराग के सिपाही मुख्य निर्वाचन के कार्यालय में पहुंच गए. लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के पार्टी के नेताओं ने मुख्य निर्वाचन आयोग को लिखित शिकायत दे दिया और वीडियो भी दिखाया गया. उस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़का पैसा बांट रहा है. हर महिला को पान पांच सौ रुपए दिया जा रहा है और कहा जा रहा है कि आप तीर छाप पर बटन दबाएं. उसके बाद बिहार की राजनीतिक पूरी तरीके से गर्म हो गई.
आपको बता दें कि जिसकी शिकायत लेकर लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के नेताओं ने बिहार निर्वाचन आयोग से रात 11 बजे मुलाकात कर शिकायत की है और कहा है कि जल्द से जल्द कार्रवाई करें. क्योंकि शराब और पैसे बांटकर जदयू अपने वोटरों को लुभाने का काम कर रही है. वहीं महिला ने कहा कि अगर जदयू जीत जाती है तो बाद में उसे छह हजार रुपए मिलेगा. इसी को लेकर चिराग पासवान की टीम बिहार निर्वाचन आयोग के कार्यालय पहुंची है.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट
