पटना : जाप सुप्रीमो पप्पू यादव दिल्ली से पटना पहुंचे. पहुंचते ही पप्पू यादव ने लालू प्रसाद यादव द्वारा भक्त चरणदास पर दिए गए बयान पर आपत्ति जताई है. उन्होंने कहा कि राजनीति में मर्यादा किसी को भूलना नहीं चाहिए. भक्त चरण दास बहुत बड़े दलित नेता रहे हैं और जब उन्हें इस तरह के शब्दों का प्रयोग किया जाए तो ठीक नहीं है.
दरअसल उपचुनाव को लेकर आरजेडी और कांग्रेस अलग-अलग चुनाव लड़ रही है जिसको लेकर दोनों दलों के बीच तल्खी बढ़ी हुई है. इसी बीच लालू प्रसाद यादव ने भक्त चरण दास को लेकर विवादित बयान दे दिया. उसके बाद से ही राजनीति पूरी तरह से गर्म हो गई. वहीं विपक्ष लगातार लालू प्रसाद यादव पर हमलावर हैं. राजद सुप्रीमो का पुतला दहन किया और जमकर नारेबाजी की है.
वहीं पप्पू यादव ने दावा किया है कि जिन 2 सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं वहां कांग्रेसी चुनाव जीतेगी और हम लोग कांग्रेस की मदद कर रहे हैं.
संजय कुमार की रिपोर्ट