पटना : राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव करीब तीन साल बाद रविवार की शाम पटना पहुंच गए. शाम करीब 6:15 उनकी फ्लाइट आई. बिहार के पूर्व सीएम लालू के साथ पत्नी राबड़ी देवी और राज्यसभा सदस्य बेटी मीसा भारती भी दिल्ली से आई हैं. लालू की एयरपोर्ट पर अगवानी करने बड़े बेटे तेज प्रताप, छोटे बेटे तेजस्वी यादव, राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह और पार्टी के कई विधायक पहुंचे. लंबे समय के बाद दोनों भाइयों तेजस्वी और तेज प्रताप को एक साथ देखा गया. लालू के आने से पहले ही एयरपोर्ट पर बड़ी संख्या में समर्थक पहुंच गए थे. इसके साथ ही राबड़ी आवास पर भी कार्यकर्ता मौजूद हैं.
पटना पहुंचे लालू प्रसाद के चेहरे पर मास्क एवं सिर पर हरी टोपी और गले में हरे रंग का गमछा था. पटना एयरपोर्ट से लालू सीधे 10, सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी आवास के लिए निकले. इस दौरान बड़ी संख्या में समर्थक भी उनके साथ रहे. एयरपोर्ट से लेकर राबड़ी देवी के आवास तक गए. बड़ी संख्या में लोग लालू यादव जिंदाबाद का नारा लगाते रहे. लालू की एंट्री से पहले ही उनके आवास पर सुरक्षा भी बढ़ा दी गई थी.
राबड़ी आवास पर एसडीआरएफ और बीएमपी के जवान तैनात किए गए थे. वहीं तेजप्रताप ने भी अपने आवास को लालू के आने पर विशेषतौर पर सजाया है. उन्होंने घर के दरवाजे पर लिखा है, वेलकम माई फादर.