द एचडी न्यूज डेस्क : कोरोना का कहर पूरी दुनिया में जारी है. पूरी दुनिया में अभी तक करीब 17 हजार लोगों की मौत हो चुकी है. भारत में इसका आंकड़ा 16 पहुंच गई है. कोरोना को देखते हुए बिहार सरकार ने एक बड़ा ऐलान किया है. बिहार सरकार ने कोरोना वायरस के मद्देनजर बड़ी घोषणा की है.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गरीबों के लिेए 100 करोड़ की राहत पैकेज का ऐलान किया है. सीएम राहत कोष से दी जाएगी यह राशि. इस पैकेज से गरीबों और दिहाड़ी मजदूरों को लाभ मिलेगा. जेडीयू नेता संजय झा ने यह जानकारी दी.
