पटना : देश के महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 22 अक्टूबर यानि आज अपनी पत्नी एवं पुत्रवधु के साथ तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब पहुंचकर नतमस्तक हुए. तख्त साहिब कमेटी पदाधिकारियों द्वारा महामहिम को गुरु गोबिन्द सिंह जी महाराज की फोटो वाला स्मृति चिन्ह, कृपाण भेंट किया गया. जत्थेदार रणजीत सिंह गौहर द्वारा सिरोपा पहनाया गया. वहीं तख्त पटना साहिब कमेटी के अध्यक्ष जत्थेदार अवतार सिंह हित, महासचिव इन्द्रजीत सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जगजोत सिंह सोही, उपाध्यक्ष लखविन्दर सिंह, सदस्य गुरविन्दर सिंह द्वारा महामहिम का स्वागत गुलाब के फूल देकर किया गया.
दरअसल, बिहार विधान सभा के 100 वर्ष पूरे होने के मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द बिहार में आगमन किए हैं. इस दौरान उन्होंने परिवार संग गुरु गोबिन्द सिंह जी महाराज के जन्म स्थान तख्त पटना साहिब नतमस्तक होने की इच्छा जाहिर की थी.
तख्त कमेटी के अध्यक्ष जत्थेदार अवतार सिंह हित एवं महासचिव इन्द्रजीत सिंह ने मीडीया को जानकारी देते हुए बताया कि कमेटी द्वारा महामहिम को गुरु तेग बहादुर जी के 400 साला पर्व जो कि जनवरी में मनाया जाना है, उसके लिए निमंत्रण भी दिया गया. इसके साथ ही एक एक मांग पत्र उन्हें दिया गया. जिसमें गुरु गोबिन्द सिंह जी के नाम पर एक यूनिवर्सिटी बनाने की मांग की गई. साथ ही किसानों के मसलों को जल्द हल करने की अपील की गई. जेल में बंद सिख कैदी जो कि अपनी सजाएं पूरी होने के बाद भी अभी तक जेलों में बंद हैं उनकी रिहाई की मांग भी मांग पत्र में की गई.
विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट