बिहार के मधुबनी से इस वक़्त बड़ी खबर आ रही है जहा अपराधियों ने मधुबनी के JDU नेता राम रतन कुशवाहा की हत्या कर दी है अपराधियों ने हत्या कर शव को सड़क किनारे फेंका दिया यह पूरा मामला खुटौना थाना क्षेत्र के घुसकी टोल की घटनाहै पुलिस मामले की जांच करने में लग गयी है .