पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्यपाल पहुंचे. पटना एयरपोर्ट पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का स्वागत करने. दरअसल, बिहार विधानसभा भवन के शताब्दी समारोह में हिस्सा लेने के लिए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पटना पहुँच गए हैं. वे पटना एयरपोर्ट पर पहुँच गए हैं. वहीं मुख्यमंत्री स्वागत करने पहुंचे. साथ ही कई गणमान्य नेता वहां पहुंचे. पटना एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री राष्ट्रपति का स्वागत करेंगे.
21 अक्टूबर को बिहार विधानसभा भवन के शताब्दी समारोह को लेकर सुबह 10.50 बजे विधानसभा परिसर पहुंचेंगे. वे यहां शताब्दी स्तंभ का शिलान्यास करेंगे और इस परिसर में बोधिवृक्ष के शिशु पौधरोपण करेंगे. इसके बाद वे समारोह को संबोधित करेंगे.
विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट