पटना : पिछले दिनों जम्मू कश्मीर में बिहार के अररिया जिले के राजा ऋषि देव एवं योगेंद्र ऋषि देव की आतंकवादियों द्वारा हत्या की गई थी. जिसके बाद आज उनका पार्थिव शरीर पटना हवाई अड्डा पहुंचा.
पटना हवाई अड्डा पर भाजपा के वरिष्ठ नेता व राजसभा सांसद सुशील कुमार मोदी, बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, बिहार सरकार के मंत्री जीवेश कुमार, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष शिव नारायण महतो एवं भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष सिद्धार्थ शंभू, भाजपा विधायक हरी भूषण ठाकुर ‘बचौल’ मौजूद रहे. उनके पार्थिव शरीर पर माल्यार्पण किया.
भाजपा नेताओं ने कहा कि केंद्र सरकार आतंकवादियों से चुन-चुन कर बदला लेगी. इस तरह के कायराना हरकत में शामिल आतंकियों को छोड़ा नहीं जाएगा. भारत की सेना लगातार आतंकवादियों को खोज कर मार गिराने का काम कर रही है. आतंकवादियों ने कायराना हरकत किया है और उसे हमारे सेना के जवान उसी भाषा में जवाब देंगे.
विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट