पटना : चुनावी माहौल चल रहा है. इस माहौल में जो भी प्रत्याशी है उनको इस बात का डर होता है कि कहीं वो जीत न जाए. एक मामला भी कुछ इस तरह का ही है. मुखिया प्रत्याशी मंजू देवी जीत न जाए. इस बात का उनके विरोधियों को डर था और इसी डर से मुखिया प्रत्याशी मंजू देवी के पति पर हमला किया गया है.
दरअसल, मामला बिहटा थाना क्षेत्र का है. जहां बिहटा में बेखौफ अपराधियो ने एक मुखिया प्रत्याशी मंजू देवी के पति पर जानलेवा हमला किया है. पति का नाम अरबिंद सिंह बताया गया है. वहीं पति अरबिंद सिंह ने आरोपी का पहचान करते हुए बताया है कि मोहम्मदपुर के रहने वाले और पैनाल गॉव के वर्तमान मुखिया के पति संजय सिंह को इस बात का डर था कि कहीं हम जीत न जाए. इसीलिए उनके तरफ से हमपर हमला करवाया गया है.
उन्होंने कहा कि बहुत बेरहमी से हमपर हमला हुआ है. अरबिंद सिंह ने बताया कि हमपर पिस्टल के बेट से और लाठी डंडे से हमला करवाया गया है. हमला करने वाले का नाम मनीष वर्मा बताया जा रहा है और ये हमला खगौल रोड ग्राम भगवती पुर में हुई है.
जहाँ हमला हुआ वहाँ 10 से 12 के संख्या में लोग मौजूद थे लेकिन घटना स्थल पर जिनके द्वारा ये हमला करवाया गया यानी संजय मुखिया जो पैनाल पंचायत के मुखिया के पति है वो घटना स्थल पर मौजूद नही थे. अब इस पर बिहटा थाना एसआई महेश कुमार ने साफ साफ कह दिया है कि आरोपियों की पहचान कर ली गयी है और जल्द से जल्द उनपर करवाई की जाएगी.
विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट