छपरा: एमएलसी ई. सच्चिदानंद राय ने मांझी प्रखण्ड के नव निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों को शॉल देकर सम्मानित किया. वहीं एम0 एल0 सी0 सारण के कोष से निर्मित चबूतरा का उदघाटन किया गया. इस दौरान उन्होंने कहा कि अपने मतदाताओं के अपेक्षा पर खड़े उतरे पंचायत प्रतिनिधि, पंचायत के मतदाताओं के भरोसे को जीते. पहली प्रथमिकिता राज्य और केंद्र सरकार के योजनाओं का ईमानदारी से क्रियान्वन कर पंचायत के विकास में अपना योगदान करें.
आपको बता दें कि मंगलवार यानि आज श्री राय कौरू धौरु पंचायत के शनिचरा बाजार, मांरहा, सोनवारसा और बंगरा पंचायत के नवनिर्वाचित वार्ड सदस्यों और मुखिया को शॉल दे कर सम्मानित किया. वहीं ई. सच्चिदानंद राय ने कहा कि पंचायत प्रतिनिधियों पर मतदाताओं के अपेक्षा पर खड़ा उतरने की बड़ी जिम्मेवारी है. उन्हें सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में सक्रिय भूमिका निभा कर पंचायत के विकास में अपना योगदान दें.
उन्होंने आगे कहा कि पंचायत प्रतिनिधियो के सम्मान में राज्य सरकार लगी हुई है. वार्ड सदस्यों को मानदेय के साथ पेंशन की लड़ाई लंबित है. कोरोना काल के समय लोगों को थोड़ा परेशानियों का सामना करना पड़ा है. अगले सत्र में इन मुद्दों पर विचार करने की योजना है. वहीं भलुआ बुजुर्ग के नवनिर्वाचित मुखिया दीपक मिश्रा के पिता सह पूर्व मुखिया सुनील मिश्रा ने सारण जिला के सभी वार्ड सदस्यों से आग्रह किया है कि ई सचिदानंद राय को भारी से भारी मतों से विजयी बनाने के लिएं एक जुटता दिखाने की बात कही.
वहीं इस मौके पर भरत मांझी, दीपक मिश्रा दलन यादव इत्यादि के साथ सैकड़ों लोग उपस्थित थे.