बेगूसराय : जिले में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया जहां एक सब्जी वाले विक्रेता ने अपने ठेले पर भगवा झंडा लगाकर सब्जी बेच रहा था. उसी दौरान कुछ दूसरे समुदाय के युवकों के द्वारा सब्जी विक्रेता को झंडा लगाकर सब्जी बेचने से मना किया जब नहीं माना तो सब्जी विक्रेता को काफी परेशान किया. साथ ही साथ उसके अपने ही मोहल्ले के दूसरे समुदाय के लोगों ने उसे परेशान भी किया.
वह दलित सब्जी वाला बताया कि जब वो दो लोग ठेले पर भगवा झंडा लगा कर जा रहे थे, तो कुछ लोगों ने उन्हें रोका और पूछा कि तुम ये झंडा लगा कर क्या साबित करना चाहते हो. उन लोगों ने पूछा कि क्या तुम ये भगवा झंडा लगा कर अपनी बिक्री बढ़ाना चाहते हो, ज्यादा रुपए कमाना चाहते हो. ऐसा कुछ भी नहीं कर सकोगे. इस पर सब्जी विक्रेता ने जवाब दिया कि जिसे पसंद है, वो सब्जी लेगा, जिसे नहीं पसंद है, वो सब्जी लेगा. परन्तु मैं झंडा तो लगाऊंगा.
इसके बाद उस लोगों ने सब्ज़ीवाले को परेशान करना शुरू कर दिया और सब्जी विक्रेताओं में से एक को वहां से भगा दिया. परन्तु एक सब्जी विक्रेता पूरी तरह अड़ गया कि वो नहीं जाएगा और भगवा भी लगाएगा और उसे वहां से कोई नहीं हटा सकता. उसने पूछा कि वो किसी दूसरे की ज़मीन में ठेला लगा कर नहीं खड़ा है कि उसे कोई भगा देगा. गरीब दलित सब्जी वाले ने उन लोगो के सामने झुकने से साफ़ मना कर दिया.
जीवेश तरुण की रिपोर्ट