द एचडी न्यूज डेस्क : अभी-अभी बिहार से एक बड़ी खबर आ रही है. अररिया के कृषि पदाधिकारी मनोज कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. बिहार के कृषि मंत्री प्रेम कुमार के आदेश पर निलंबन किया गया है. अररिया में चौकीदार से बदसलूकी का मामला था.
अररिया में चौकीदार से कान पकड़कर उठक बैठक कराने वाले तत्कालिन जिला कृषि पदाधिकारी मनोज कुमार पर सरकार ने कार्रवाई कर दी है. इससे पहले चौकीदार से उठक बैठक कराने के मामले में एक पुलिस अधिकारी को तत्काल सस्पेंड कर दिया गया था और जिला कृषि पदाधिकारी मनोज कुमार का सरकार ने तबादला कर दिया था. लोकिन अब मनोज कुमार को सरकार ने सस्पेंड कर दिया है. सरकार ने मनोज कुमार को निलंबित करने की अधिसूचना जारी कर दी है.
बता दें कि जिला कृषि पदाधिकारी मनोज कुमार पर कार्रवाई नहीं होने पर बिहार दफादार चौकीदार पंचायत ने एलान किया था कि अविलंब कार्रवाई नहीं हुई तो 5 मई से वो हड़ताल पर चले जाएंगे. पंचायत के सचिव डॉ. संत सिंह ने कहा था कि सरकार दोषी कृषि पदाधिकारी पर तुरंत कार्रवाई करे.
उधर बिहार पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार सिंह ने भी मनोज कुमार पर कार्रवाई नहीं होने को दुर्भाग्यपूर्ण बताया था. मृत्युंजय कुमार सिंह ने कहा है कि सरकार की तरफ से सजा को लेकर अपनाया जा रहा दोहरा मापदंड ठीक नहीं.
दरअसल, लॉकडाउन के दरम्यान कुछ दिन पहले अररिया के जिला कृषि पदाधिकारी मनोज कुमार ने ड्यूटी पर तैनात एक चौकीदार को सड़क पर अपमानित किया था और सड़क पर उठक बैठक कराया था. इसमें चौकीदार का कसूर केवल इतना था कि उसने लॉकडाउन के नियमों का पालन कराने के लिए जिला कृषि पदाधिकारी की गाड़ी रोकी थी.