पटना : महंगाई लगातार आसमान छूती जा रही है. जिसका सीधा असर आम आदमी के पॉकेट पर पड़ रहा है. वहीं राजधानी पटना की बात करें तो पटना में पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. जिससे यात्री को गाड़ी चलाना मुश्किल हो रहा है. जिसकी वजह से लोगों में काफी सरकार के खिलाफ काफी ग़ुस्सा देखने को मिला.
पेट्रोल और डीजल के आसमान छूते दाम को लेकर लोग काफी परेशान दिख रहे हैं और लोगों का कहना है कि पेट्रोल और डीजल को जल्द से जल्द जीएसटी के दायरे में लाया जाए. जिससे कि इनके दामों पर अंकुश लग सके क्योंकि पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों से सारी चीज महंगी हो रही है और बजट पर भी बुरा असर पड़ रहा है.
वहीं कुछ लोगों ने कहा कि मोदी सरकार ने अच्छे दिन का वादा किया था लेकिन अच्छे दिन का तो पता नहीं पर बुरे दिन हमने जरूर देख लिए हैं. हमारे लिए अब सड़कों पर गाड़ी चलाना मुश्किल हो रहा है. इतने आसमान छूती महंगाई के बाद आम आदमी सड़कों पर गाड़ी नहीं चला पाएगा. वहीं पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों से यात्री किराए पर भी असर पड़ रहा है और लोगों की पॉकेट भी ढीली होती जा रही है.
विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट