पटना : राजधानी पटना से इस वक्त की बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है. पटना राजा बाजार इलाके में दो प्रेमी जोड़े के तकरीबन 2 घंटे से नौटंकी चल रही है. लड़का को लड़की के परिवार वाले पीटे जा रहें हैं. स्थानीय लोगों के सहयोग से महिला थाने में दोनों प्रेमी जोड़ों को लाया गया है और अब महिला थाना प्रभारी ने कहा हमारे विभाग का मामला दोनों की शादी जल्द ही हम लोग कराएंगे.
दरअसल, दो प्रेमी जोड़े आपस में प्रेम करते हैं. करीबन 4 सालों से लिव इन रिलेशन में दोनों एक साथ रह रहे हैं. लड़का का नाम बिट्टू है लड़की का नाम बीना बताया जा रहा है. लड़की छपरा जिला के रहने वाली बिहार पुलिस की जबान है और लड़का प्राइवेट जॉब करता है. लड़का राजपूत और लड़की पासवान है. इस वजह से लड़की के परिवार वाले दोनों को अलग कर अपने जात की लड़के से शादी कराना चाहते हैं. पाया नंबर 76 के पास एक साथ मजार गली में रहते थे जैसे ही लड़की के परिवार वाले उसके घर पर पहुंचे तो दोनों को एक साथ देख कर आग बबूला हो गया और गुस्सा सड़क पर आकर फूट गया. लड़का को लड़की के परिवार वाले पीटे जा रहें हैं.
स्थानीय लोगों के सहयोग से महिला थाने में दोनों प्रेमी जोड़ों को लाया गया है. पुलिस का कहना है कि पूरी तरह पूछताछ की जाएगी उसके बाद फैसला लेंगे. महिला थाना प्रभारी ने कहा कि जैसे ही सारी जानकारी मिलती है उसके बाद दोनों की शादी जल्द ही हम लोग कराएंगे. फ़िलहाल परिवार वाले को बुलाया गया है.
संजय कुमार की रिपोर्ट