पटना : लोजपा सांसद चिराग पासवान दिल्ली से पटना लौटे. पटना एयरपोर्ट पर भारी संख्या में उनके कार्यकर्ताओं पहुंचे. साथ ही काफी उत्साह देखने को मिला. ढ़ोल नगारे के साथ जिंदाबाद के नारे लगाए गए. काफी उत्साह उनके कार्यकर्ताओं में दिखी, जिस तरीके से उनके चुनाव चिन्ह ने दिए गए हैं और उनके पार्टी के नए नामकरण दिए गए हैं. एलजेपी रामविलास पासवान पार्टी का नाम दिया गया जिसको लेकर उन्होंने काफी खुशी जाहिर की.
अपनी खुशी जाहिर करते हुए चिराग पासवान ने कहा कि हमारे पिता का नाम पार्टी को दिया गया है. अपने में यह दर्शाता है कि पार्टी का सही मायने में उत्तराधिकारी कौन है और उपचुनाव में हमारी जीत सुनिश्चित है.
आपको बता दें कि जिस तरीके से दोनों चाचा और भतीजे के बीच विवाद चल रहा था. पार्टी को लेकर वह विवाद चल रहा था. चुनाव आयोग ने बंगले को कब्जे में लेकर अलग-अलग चुनाव चिन्ह दे दिए हैं. वह विवाद भले खत्म हो गया लेकिन अभी भी विवाद कम होने का नाम नहीं ले रहा.
वहीं चिराग पासवान ने अपने पिता के नामकरण से सड़कें और प्रतिमा लगाने की बात कही. कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी के मंत्रियों ने कहा था की रामविलास पासवान के नाम से ही सड़कें और प्रतिमा बनाई जाएगी लेकिन अभी ऐसा कुछ नहीं है. सीधे तौर पर चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा कि उनके जीते जी तो अपमान किया ही है अब मरनोउपरांत भी अपमान कर रहें हैं. ये उनकी छवि को दर्शाता है.
वहीं उन्होंने 2 सीटों के विधानसभा के उपचुनाव होने उस पर अपनी जीत सुनिश्चित की है. कहा दुर्गा दुर्गा पूजा के बाद हम वहां जाएंगे और प्रचार प्रसार करेंगे. जिला पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के जोश उमंग भी भरेंगे, जीत हमारी सुनिश्चित है.
संजय कुमार की रिपोर्ट