पटना : राजधानी पटना से इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आ रही है. पटना के डिप्टी मेयर का बेटा शराब के नशे में तीन दोस्तों के साथ पकड़ा गया है.
बताया जा रहा है कि मामला दीघा थाना अंतर्गत कुर्जी मोर की है जहाँ पटना के डिप्टी मेयर का बेटा शराब के नशे में तीन दोस्तों के साथ पकड़ा गया है. सभी को कुर्जी मोर स्थित एक मकान से गिरफ्तार किया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार डिप्टी मेयर का बेटा आशीष उर्फ गुड्डू अपने तीन साथियों के साथ शराब की पार्टी कर रहा था. पुलिस को गुप्त सूचना मिली जिसके बाद पुलिस ने देर रात छापेमारी की. छापेमारी के दौरान सभी रंगे हाथ पकड़े गए. पुलिस ने सभी को गिरफ्तार किया है.
विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट