द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार पुलिस मुख्यालय में आज प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया. एडीजी ‘लॉ एंड ऑर्डर’ जितेंद्र सिंह गंगवार ने मीडिया को संबोधित किया. बिहार पुलिस मुख्यालय द्वारा बताया गया है कि मगंलवार को पुलिस मुख्यालय के ट्विटर पोस्ट महिला की पोस्ट का जिक्र कर टैग किया गया था. उसके मिलते ही पुलिस मुख्यालय द्वारा सभी जिलों को अभिलंब कार्यवाही का निर्देश दिया गया. सारण पुलिस के सीसीएमयू यूनिट के सहायता से इसकी जानकारी महज आठ घंटे में अभियुक्त की पहचान कर ली गई. वीडियो पांच अक्टूबर को वायरल हुई पर यह 27 सितंबर कि घटना है.
घटना में शामिल छह की पहचान हुई है. दरियापुर थाना में कांड दर्ज कर लिया गया है. घटना में संलिप्त चार की गिरफ्तारी भी हुई है. सभी दरियापुर थाना क्षेत्र से संबंध रखते हैं. दो दिन पहले एटीएम संचालक से 40 लाख की लूट कर ली गई थी. 48 घंटे के अंदर उद्भेदन किया गया. पांच की पहचान कर ली गई है. कुल 18 लाख 28 हजार बरामद हुआ है. साथ ही कुछ हथियार भी बरामद किया गया है. लूट में प्रयोग किये गए कट्टा चार जिंदा कारतूस सहित बाइक बरामद की गई है.
वहीं एडीजी ने कहा कि आर्थिक अपराध इकाई में नशीले पदार्थों के रोकथाम के प्रावधान है. बच्चों को नशा से बचाने के लिए अभियान से हम लगातार कोशिश करते हैं. राज्य के बाहर से आने वाले नशीले पदार्थों पर रोकथाम के लिए भी काम किया जा रहा है. इसके ऊपर केंद्र की संस्था द्वारा भी कार्यवाही की जा रही है.
अवैध बालू खनन को लेकर अभी कार्यवाही की गई है और वो आगे भी जारी रहेगी और विधि संवत कार्यवाही की जा रही है और आगे भी जारी रहेगा. आज एक विभाग के अपराधी पर भी कार्यवाही की गई है और आगे भी कार्यवाही की जाएगी. पटना या आसपास के जिलों में अपराध बढ़ा है ये मैं नही मानता हर तरह से अपराध नियंत्रण के लिए हम काम कर रहे हैं.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट